Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021-Download Now

Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021 । RSMSSB VDO Admit Card । VDO Admit Card Download । राजस्थान ग्राम सेवक एडमिट कार्ड जारी । ग्राम विकास अधिकारी एडमिट कार्ड डाउनलोड । Rajasthan VDO Admit Card 2021

राजस्थान ग्राम सेवक एडमिट कार्ड 2021– RSMSSB के द्वारा प्रदेश में ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए बोर्ड ने आज दिनांक 19 दिसंबर को एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए है । यह परीक्षा आगामी 27 ओर 28 दिसंबर 2021 को ली जाएगी । ध्यान दें की यह केवल प्री परीक्षा होगी और इसके लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिए जा रहे हैं।

नमस्कार मित्रो, अगर आप भी अपना ” राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2021″ का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो यह पोस्ट केवल आपके लिए ही है , यहां पर हमारे द्वारा आपको डायरेक्ट लिंक दी गई है ,ताकि आपके समय की बचत हो सकें। अधिक जानकारी हेतु पोस्ट देखे–

Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021

बोर्ड द्वारा जारी की गई ताजा विज्ञप्ति के अनुसार ग्राम सेवक की परीक्षा के लिए 27 ओर 28 दिसंबर 2021 की तारीख निर्धारित की गई है। ओर दोनो ही दिनों में कुल 4 पारी में पेपर लिए जायेंगे। प्रत्येक दिन केवल दो शिफ्टों में पेपर लिए जायेंगे । इस परीक्षा में 3896 पदों पर भर्ती की जाएगी।

अगर आप राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा के मॉडल पेपर के पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते है तो यहां क्लिक करे

VDO Admit Card 2021- Highlights

Examination NameRajasthan Gram Sevak Bharti 2021
Board RSMSSB
Category Admit Card
Admit Card Realse19/12/2021
Exam Date27&28 December 2021
No. Of Posts3896
VDO Model Paperclick here
Download Admit Cardclick here
Official Websiteclick here

राजस्थान ग्राम सेवक एडमिट कार्ड 2021

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा ग्राम सेवक (ग्राम विकास अधिकारी) भर्ती परीक्षा की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 27 और 28 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी, यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी जिसमें पहली पारी सुबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक और दूसरी पारी 2.30 बजे से होगी. शाम 4.30 बजे तक।

Rajasthan VDO Exam 2021 All Shift Details

  • 27 दिसंबर 2021 – दिन में दो शिफ्ट । पहली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक ।
  • 28 दिसंबर 2021– दिन में दो शिफ्ट । पहली सुबह 10 बजे से 12बजे तक और दूसरी दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक ।
Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021
Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021-Download Now

राजस्थान ग्राम सेवक एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

अगर आप भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते है और इसकी प्रोसेस को देखना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे स्टेप्स बताए गए है –

  • इसके लिए सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड के विकल्प का चयन करे ।
  • फिर यहां से ” राजस्थान ग्राम सेवक एडमिट कार्ड” के विकल्प को चुने ।
  • इससे एक नया पेज खुल जायेगा ,जिसमे आपको अपनी डिटेल्स को भरना होगा ,( जैसे – एप्लीकेशन नंबर , जन्म दिवस ) ।
  • अंत में Submit के बटन पर क्लिक करे। जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा ।
  • यहां से आप आसानी से एडमिट कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते है।

<<Direct Link VDO Admit card>>

<<Admit Card Download Now>>

Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021-Download Now

Rajasthan Gram Sevak Admit Card Download- Direct Link

आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

RSMSSB VDO Exam 2021 – Important Dates

Exam Date 27 & 28 December 2021
Admit Card 19 December 2021
Mains ExaminationUpdate Soon
ResultsUpdate Soon
अगर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत हो रही है तो अपनी जानकारी को कमेंट में डाले , आपकी शीघ्र सहायता की जाएगी।

Quick Links

FAQs – Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021

How to download VDO Admit Card 2021?

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,ओर अपनी जानकारी देते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होगा, इसके अलावा आप एसएसओ आईडी से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान ग्राम सेवक एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?

बोर्ड द्वारा जारी ताजा अपडेट्स के अनुसार ” राजस्थान ग्राम सेवक एडमिट कार्ड” 19 दिसंबर 2021 को जारी कर दिए जाएंगे ।

Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021 Official website?

The Official website is RSMSSB Rajasthan.click here for redirect now.

Related Posts-:

2 thoughts on “Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021-Download Now”

Leave a Comment