Pani Ka Bill Online Kaise Bhare 2022 | पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरते है ?

Pani Ka Bill Kaise Bhare 2022। Pani ka Bill Online Kaise Bhare। पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे । अमेजन से पानी का बिल कैसे भरते है । Water Bill Pay Online । Water Bill Payment Online । पानी का बिल कैसे भरे। Pani Ka bill Online kaise bhare । PAYTM se Pani ka Bill kaise करे।

Quick links :-

पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरें ?

जैसा की आपको पता ही होगा की आजकल सभी काम ऑनलाइन किए जा रहे है इससे समय के साथ साथ पैसों की भी बचत होती है क्योंकि ऑनलाइन पानी का बिल भरने से कुछ छूट भी मिल जाती है।

अगर आप भी Pani Ka Bill Online Kaise Bhare के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ें ।

नमस्कार दोस्तों, आज हमारे द्वारा आपको Online Pani ka bill kaise bhare के बारे में विस्तार से बताया जाएगा । अगर आप Amazon se Bill kaise bhare और पानी का बिल ऑनलाइन भरने की प्रोसेस के बारे में अधिक जानना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक पढ़े–:

Online Pani Ka Bill Kaise Bhare 2022

आज के टाइम में समय की बचत भी एक saving तरह मानी जाती है । इसलिए लोग ऑनलाइन पर पुर्ण निर्भर हो गए है ताकि काम को घर बैठे ही किया जा सके। I Pani Ka Bill Online bharne से आपको कुछ छूट भी मिलती है क्योंकि प्रत्येक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में कुछ न कुछ डिस्काउंट जरूरी ही मिल जाता है । आप पानी के बिल को घर बैठे ही फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, अमेजन और किसी भी ऐप से भर सके है जिसमे online bill payment की सुविधा उपलब्ध होती है ।

Pani Ka bill Online bhare इसके लिए आपको कहीं भी जाने को जरूरत नहीं है बल्कि आप इस काम को अपने मोबाइल ,कंप्यूटर, पीसी, या लैपटॉप से भी कर सकते है । अब आपके मन में जो भी सवाल है उन सबके जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे ,,,,,👉👉बस पोस्ट को आगे पढ़ें 👈👈

Read more–: बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे ?

पानी का बिल कौनसे ऐप से ऑनलाइन भरा जा सकता है ?

अगर आप पानी का बिल ऑनलाइन भरने जा रहे है तो आप नीचे बताए जा रहे मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते है –:

👉 अमेजन(Amazon)

👉 फोन पे ( Phone Pay )

👉 गूगल पे ( Google Pay )

👉 पेटीएम ( Paytm )

👉 ई– मित्र ऐप

👉 अन्य बैकिंग ऐप

मोबाइल से पानी का बिल कैसे भरे?

वर्तमान समय में सभी काम पूरा ऑनलाइन की ओर जा रहा है जिसमे की अब तो आपको किसी भी तरह के काम के लिए बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है । आप घर बैठे ही अपना बिल भी ऑनलाइन ही जमा करवा सकते है चाहे वो बिजली का बिल हो या पानी का ,गैस बिल हो या कोई अन्य बिल , आप सभी बिल ऑनलाइन ही भर सके है । पानी का बिल ऑनलाइन जमा करने में कोई दिक्कत न हो ,इसके लिए आपको इस पोस्ट में सभी जानकारी दी जाएगी।

पानी का बिल ऑनलाइन भरने के लिए किस चीज की जरूरत पड़ती हैं?

💧 बिल का नंबर या के नंबर

💧 ऑनलाइन भुगतान के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड

💧 UPI mobile app

💧 Internet

इसे ईमेल पढ़ें : QR Code Kya Hai ? QR Code Kaise Scan Kare

#1 Amazon से पानी का बिल कैसे भरे ?

अमेजन ऐप से पानी का बिल ऑनलाइन भरने के लिए आपको नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –:

👉 सबसे पहले अमेजन एप्लीकेशन या वेबसाइट पर जाएं ।

👉 यहां से आपको तीन लाइन पर क्लिक करना होगा ,जो की उपर की ओर बाईं साइड होगी ।

पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे

👉 अब यहां पर आपको बहुत से विकल्प मिल जायेंगे,इनमे से आपको Amazon Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

👉 इसके बाद amazon pay का main page ओपन हो जायेगा । जिसमे आपको बहुत से विकल्प मिल जायेंगे ,यहां से water के ऑप्शन को चुने ।

👉 अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा ,जिसमे आपको अपने water supply निकाय को चुनना होगा । जैसे अगर आप Delhi JAL Board से पानी की सप्लाई प्राप्त करते है तो यह चुन सकते है ।

👉 इसके बाद आपको आपके पानी के बिल में प्राप्त हुए के नंबर (K Number) को दर्ज करना होगा ।

👉 जब आप अपने KNO दर्ज कर दें तो Fatch Bill पर क्लिक करें। इससे आपका बिल आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगा ।

Water bill pay online

👉 यहां पर आपको आपका नाम, बिल क्रमांक, बिल रकम इत्यादि मिल जायेगा ।

👉इसके बाद Pay Now के बटन पर क्लिक करे और बिल को भर दें ।

👉 बिल भरने के लिए यहां आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे, जैसे amazon Upi ,debit card, credit card, इत्यादि । आप इनमे से किसी का भी चयन करने के बाद बिल भर सकते है ।

अगर आप Amazon UPI से पानी के बिल की पेमेंट करना चाहते है तो आपका बैंक खाता Amazon के साथ लिंक जरूर करे ।

#2 PAYTM se Pani ka bill kaise Bhare

आप अपने पानी का बिल पेटीएम ऐप के द्वारा भी ऑनलाइन जमा करवा सकते है इसके लिए आपको नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –:

👉 सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करे ।

👉 जब आप पेटीएम ऐप को ओपन कर लेते है तो आपके सामने बहुत से विकल्प मिल जायेंगे। इनमे से आपको Recharge and Bill payment के विकल्प के view more पर जाना होगा ।

Pani Ka Bill Kaise Bhare
Pani Ka bill kaise bhare

👉 अब इस ऑप्शन में से आपको Featured Services के ऑप्शन में से water के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

water bill pay online

👉 इस प्रकार अब आपके सामने सभी पानी सप्लाई के निकायों की सूची दिख जायेगी। इनमे से आपको अपने क्षेत्र के पानी सप्लायर को चुनना होगा ।

👉 इसके बाद आपको अपने के नंबर (KNO) को दर्ज करना होगा । ओर फिर Proceed पर क्लिक करें।

👉 इस प्रकार अब आपके सामने आपका बिल आ जायेगा ,जिसमे की आपका नाम , पत्ता,ओर बिल की राशि का भी विवरण होगा ।

👉 जांच के बाद payNow पर क्लिक करें। ओर बिल को भर दे । इसके लिए आपको कई ऑप्शन मिल जायेंगे। जैसे–: PaytmUPI , डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इत्यादि।

👉 आप उक्त किसी भी विकल्प का चयन करके अपने पानी का बिल ऑनलाइन भर सकते है ।

अगर आप paytm UPi से पानी का बिल ऑनलाइन भरने जा रहे है तो पहले पेटीएम के साथ बैंक खाता जरूर लिंक करे

#3 Google Pay से पानी का बिल कैसे भरे?

Pani ka bill Online kaise bhare ये सवाल अब तक बहुत बार मन में आ चुका है but इस पोस्ट में अब इसे पूरा विस्तार से बताया गया है ।अब आप ऑनलाइन पानी का बिल भरने के लिए गूगल पे का इस्तेमाल भी कर सकते है । इसके लिए नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फॉलो करे –:

👉 सबसे पहले आपको गूगल पे ऐप को ओपन करना होगा ।

👉 अब इस ऐप में मुख्य पेज मैन से आपको Explore के ऑप्शन में जाना होगा ओर यहां से people or Bill के विकल्प में जाना होगा ।

👉 इसके बाद Bill payment के विकल्प में जाएं ।

👉 यहां पर आपको bill Category Ka विकल्प मिल जायेगा ,जिसमें से Water के ऑप्शन पर जाएं।

👉 यहां पर आपको सभी पानी सप्लाई के निकायों की सूची दिख जायेगी। इनमे से आपको अपने क्षेत्र के पानी सप्लायर को चुनना होगा ।

👉 अपना पानी डिस्ट्रीब्यूटर चुनने के बाद आपको अपने बिल को यहां पर लिंक करना होगा ,ताकि सारी डिटेल्स ओपन हो सके।

👉 इसके लिए आपको KNO नंबर को दर्ज करना होगा ओर नाम भी दर्ज करे । फिर लिंक अकाउंट पर क्लिक कर दे।

पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे

👉 इस प्रकार अब आपके सामने आपके due bill ki डिटेल्स आ जायेगी । जिसमे नाम ,पत्ता, बिल की राशि होगी ।

👉 अब आपको यहां पर pay Now के विकल्प पर जाना होगा ओर दिए गए पेमेंट ऑप्शन को चुने हुए अपने बकाया बिल को जमा कर दें।

नोट:–

आपको बिल पे करने के लिए google pay UPI के साथ कई विकल्प मिल जायेंगे जैसे:– डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड इत्यादि । आप कोई भी विकल्प के साथ जा सकते है ।

#4 Phonepe से पानी का बिल कैसे भरे ?

आप फोन पे के माध्यम से भी पानी का बिल ऑनलाइन ही भर सके है । इसके लिए आपको नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –:

👉 इसके लिए सबसे पहले आपको फोन पे ऐप में जाना होगा ।

👉 अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा ।

👉 दिए गए विकल्पों में से आपको Recharge or bills के ऑप्शन में जाना होगा । जिससे आपके सामने दिया गया पेज खुल जायेगा ।

👉 इनमें से utilites के विकल्प में से water के ऑप्शन पर क्लिक करे ।

Phone pay se pani ka bil kaise bhare

👉 यहां पर आपको सभी पानी सप्लाई के निकायों की सूची दिख जायेगी। इनमे से आपको अपने क्षेत्र के पानी सप्लायर को चुनना होगा ।

👉 इसके लिए आपको K NO. नंबर को दर्ज करना होगा

pani ka bill kaise bhare

👉 K NO. भरने के बाद confirm पर क्लिक करें।

👉 आप आपके सामने आपके पानी के बिल की सारी जानकारी खुल जायेगी। जिसमे की बकाया बिल और नाम, पत्ता ,इत्यादि होगा

👉 इसके बाद pay now के बटन पर क्लिक करें।

👉 बिल पेमेंट के लिए आपको कई ऑप्शन मिल जायेंगे जैसे –: phone Pay UPI , डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि। आप इनमे से किसी एक का चयन कर अपने बिल का भुगतान कर सकते है ।

phone Pay UPI का विकल्प तभी मिलेगा ,जब आप अपने बैंक अकाउंट को इसके साथ लिंक कर लेते है

पानी का बिल ऑनलाइन भरते समय क्या सावधानियां रखे ?

  • आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करे ।
  • ट्रस्टेड मोबाइल ऐप जैसे अमेजन,पेटीएम,गूगल पे और फोन पे का ही उपयोग करे।
  • अगर आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो किसी को otp ना बताए।
  • अपने के नंबर को सही से भरे,ऐसा न हो की किसी दूसरे का बिल आप भर दें ।
  • के नंबर डालने के बाद प्राप्त बिल की डिटेल्स जांचें
  • बिल भरने के बाद पेमेंट पेज का एक स्क्रीनशॉट जरूर लें
  • ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए otp किसी के साथ न शेयर करे ।
  • किसी ऑफर के लालच में फर्जी वेबसाइट से बिल न भरे ।

इसे भी पढ़ें : ATM से पैसे कैसे निकाले

कौन कौनसे निकाय के पानी के बिल ऑनलाइन भर सकते है ?

  • Bangalore Water Supply and Sewerage Board
  • Delhi Development Authority (DDA) – Water
  • Delhi Jal Board
  • Department of Public Health Engineering-Water, Mizoram
  • Greater Warangal Municipal Corporation – Water
  • Gwalior Municipal Corporation – Water
  • Haryana Urban Development Authority – Water Bill
  • Hyderabad Metropolitan Water Supply and Sewerage Board
  • Indore Municipal Corporation – Water
  • Jabalpur Municipal Corporation – Water
  • Jalkal Vibhag Nagar Nigam Prayagraj
  • Kalyan Dombivali Municipal Corporation – Water
  • Kerala Water Authority (KWA)
  • Kolhapur Municipal Corporation – Water Tax
  • Municipal Corporation Chandigarh
  • Municipal Corporation Jalandhar
  • Municipal Corporation Ludhiana – Water
  • Municipal Corporation of Amritsar
  • Municipal Corporation of Gurugram (MCG) – Water
  • Mysuru City Corporation
  • Nagar Nigam Aligarh
  • New Delhi Municipal Council (NDMC) – Water
  • PHED – Rajasthan – Water Bill
  • Port Blair Municipal Council
  • Public Health Engineering Department, Haryana
  • Pune Municipal Corporation – Water
  • Punjab Municipal Corporations/Councils
  • Ranchi Municipal Corporation
  • Silvassa Municipal Council
  • Surat Municipal Corporation – Water
  • Ujjain Nagar Nigam – PHED
  • Urban Improvement Trust (UIT) – Bhiwadi
  • Uttarakhand Jal Sansthan
  • Vasai Virar Municipal Corporation – Water
  • Vatva Industrial Estate Infrastructure

FAQs ( Frequently asked questions about water bill pay online)

क्या पानी का बिल ऑनलाइन भरा जा सकता है ?

जी हां, पानी का बिल भी अन्य बिलों की तरह ऑनलाइन ही भरा जा सकता है । इसके लिए आपके पास आपके बिल की जानकारी होना आवश्यक है ।

How to pay water bill online?

If you want to pay your water bill online then you do this work from upi apps . Like – Amazon, phone pay,Google pay ,paytm . You also pay your bill from official website. If you have any queries about water bill pay online then you can see our full post . We discribe there smoothly.

How to pay water bill in Google pay ?

You can pay your water bill online from Google pay. For this you have to follow the steps below-:
💧 इस ऐप में मुख्य पेज मैन से आपको Explore के ऑप्शन में जाना होगा ओर यहां से people or Bill के विकल्प में जाना होगा ।
💧 इसके बाद Bill payment के विकल्प में जाएं
💧 अब यहां से water के विकल्प में जाए और अपने निकाय को चुनते हुए के नंबर भरे और प्राप्त बिल का भुुुुुगतान करे।

क्या मोबाइल से ही पानी का बिल ऑनलाइन भरा जा सकता है ?

जी हां, आप घर बैठे ही ऑनलाइन मध्यम से ही अपने मोबाइल से ही पानी का बिल ऑनलाइन भर सकते है ।

गूगल पे से पानी का बिल भरने पर कितनी छूट मिलेगी ?

अगर आप गूगल पे app से पानी का बिल भरने वाले है तो पहले ऑफर में जाए और बिल वाले ऑफर देख लें । यदि आपको कोई ऑफर मिला हो तो पेमेंट करने पर आपको निर्धारित छूट मिल जायेगी।

पानी का बिल ऑनलाइन भरने का क्या चार्ज है ?

पानी के बिल को अगर आप ऑनलाइन ही भरने वाले है तो इसके लिए आपको किसी भी मोबाइल एप्प में कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा । बल्कि आपको कुछ ऑफर के मुताबिक छूट मिलेगी।

कौन कौनसे ऐप से पानी का बिल ऑनलाइन भरा जा सकता है ?

पानी का बिल ऑनलाइन भरने के लिए आप गूगल पे,फोन पे,पेटीएम , अमेजन इत्यादि मोबाइल ऐप को काम में ले सकते है ।

क्या ऑनलाइन भरा हुआ बिल सही से जमा हो जाता है?

आपके द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया गया पानी का बिल 24 घंटो के अंदर ही जमा हो जाता है । 24घंटे अधिकतम समय है । आपके द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया बिल बहुत जल्द जमा हो जाता है ।

क्या पानी का बिल ऑनलाइन भरा safe है ?

जी हां,आपके द्वारा पानी का बिल, जो ऑनलाइन भरा गया है यह पूरा सुरक्षित है ।

पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे?

पानी का बिल ऑनलाइन भरने के लिए आपको के नंबर की जरूरत होगी । ओर ऑनलाइन मोबाइल ऐप के द्वारा आप किसी भी निकाय के पानी के बिल को ऑनलाइन ही भर सकते है ।

इस पोस्ट में हमारे द्वारा आपको पानी का बिल कैसे भरे के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। अगर आप कुछ और जानना चाहते है तो हमें कॉमेंट्स कर सकते है।

How to Pay Water Bill Online

Pani Ka bill online pay करने के लिए कोई विशेष प्रक्रिया नही है बल्कि ये काम अब ऑनलाइन हो गया है जो की बहुत ही आसान और सुरक्षित है। अगर आप पानी का बिल ऑनलाइन जमा करने जा रहे है तो बताए जा रहे ऐप से पानी का बिल ऑनलाइन भर सके है

अंतिम शब्द

इस लेख के द्वारा हमारे द्वारा आपको Pani Ka Bill Online Kaise Bhare ओर पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरें के बारे में विस्तार से बताया है । अब आप खुद से ही घर बैठे बिल ऑनलाइन ही जमा करवा सकते है । अगर आपको पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरें के बारे में कुछ अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट्स करे

1 thought on “Pani Ka Bill Online Kaise Bhare 2022 | पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरते है ?”

Leave a Comment