ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए (Blogging Se Paise Kaise Kamaye) : आज की पोस्ट Blogging Se Paise Kaise Kamaye के बारे में है, अगर आप नए ब्लॉगर हैं या Student Online Paise Kaise Kamaye के बारें सोच रहे हैं कि अब ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें, तो आपके मन में एक सवाल जरूर होगा कि ब्लॉग से कमाई कैसे करें? यह मुश्किल है या आसान और ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है। और ब्लॉगिंग से पैसा बनाने में कितना टाइम लगता है , तो इस सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में दिए जायेंगे .
ब्लॉगिंग लोगों के लिए अपने विचारों और विशेषज्ञता को दुनिया के साथ साझा करने का एक तेजी से लोकप्रिय तरीका बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ब्लॉगिंग से भी पैसे कमा सकते हैं? इस लेख में, हम 25+ ऐसे तरीकों का पता लगाएंगे जिनसे आप अपने ब्लॉग को आय के स्रोत में बदल सकते हैं।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye ये एक एसा प्रश्न है जिसके लिए लाखों लोग ऑनलाइन सर्च कर रहें है और ब्लॉग से पैसा बनाना चाहते है , और ये काफी आसान काम भी है क्योकि आप ब्लॉगिंग करके घर से ही अच्छा पैसा कमा सकते है .
लेकिन यह काम इतना आसान नहीं है क्योंकि इसमें समय और मेहनत लगती है, ऐसा नहीं है कि आज आपने ब्लॉगिंग शुरू की और कल से आप पैसे कमाने लगे, लेकिन एक बात यह भी सच है कि ब्लॉगिंग में बहुत पैसा है, पैसा कमाना शुरू करें ।आप ये न समझें की बस हो गया, इसमें समय लगेगा तभी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
ब्लॉगिंग लोगों के लिए अपने विचारों, ज्ञान और अनुभव को दुनिया के साथ साझा करने का एक बहुत लोकप्रिय तरीका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं? इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने ब्लॉग को कमाई का जरिया बना सकते हैं।
ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आप ये जान लें की ये काम आप घर से ही ऑनलाइन कर सकते है और इसके लिए अगर आपको थोडा सा समय ज्यादा लग जाये तो कोई बड़ी बात नहीं है क्योकि कुछ बड़ा काम करने के लिए थोडा समय लगाना बेहतर है . लेकिन जब आप ब्लॉगिंग से पैसा कमाना शुरू कर देंगे तो आपके लिए ये कम बेहद आसान हो जायेगा और फिर तो पैसों का ही खेल होगा सारा .
इससे पहले की आप कोई दूसरी वेबसाइट पर जाये ये देखने की लिए की ब्लॉग से कितना पैसा बनाया जा सकता है तो हम आपको बता दें की पहले ये जान लें की ब्लॉग होता क्या है ? और ब्लॉग कैसे शुरू किया जा सकता है ?
क्या होता है ब्लॉगिंग?
अगर आपको सरल शब्दों में बताया जाये तो ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका होता है जो पूरा ही ऑनलाइन होता है जिसमें की जानकारी और सेवाओं को ऑनलाइन लिखा जाता है और ऑनलाइन ही पढ़ा जाता है . इससे पढने वाले को उसका मनचाहा ज्ञान मिलता है और लिखने वाले को पैसा .उदहारण : अब आप ये लेख पढ़ रहें है तो इससे आपको ज्ञान मिल रहा है और हमें इससे पैसा मिल रहा है .
Blog एक तरह की वेबसाइट है जिस पर हर रोज नई जानकारी लिखकर शेयर की जाती है जिसे इंटरनेट के माध्यम से ही देखा और पढ़ा जाता है जैसे अभी आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए तो यह एक ब्लॉग है। और ये ब्लॉग हमारे द्वारा लिखा गया है तो हम ब्लॉगर है . सायद अब आप समझ गये होंगे की ब्लॉगिंग क्या है ?
ब्लॉगिंग ऑनलाइन लेखन का एक रूप है जिसमें लेखक एक वेबसाइट पर “ब्लॉग पोस्ट” या “ब्लॉग लेख” नामक नए लेख लिखते हैं। यह आमतौर पर लोगों की रुचि के आधार पर तैयार किया जाता है और यह उनके विचारों, ज्ञान, विशेषज्ञता या उनकी भावनाओं के बारे में होता है।
ब्लॉगिंग का अर्थ है अपने ब्लॉग में नए लेख जोड़ना। मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आप किसी विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं, या आप दूसरों के साथ साझा करना चाहते हैं, तो आप उन्हें अपनी डायरी में या किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर लिख सकते हैं। इस अधिकार की प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहा जाता है।
Blogging Kaise Kare
ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ जरुरी चीजों का ध्यान रखना होगा ,जैसे की आपकी पसंद – यानि अगर आप फैशन के बारे ,में लिखना पसंद करते है तो केवल उस पर लिखें और इतना लिखें की कम पड़ना मुश्किल हो .
ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी जो की निचे बताई जा रही है :
- सबसे पहले आपको ब्लॉगिंग के topic सेलेक्ट करना है।
- अब नीचे के हिसाब से आपको सर्च इंजन में पहले से मौजूद कंपटीशन को एनालाइज करना है।
- आपको अपने स्तर के अनुसार शीर्ष 2 या कम से कम शीर्ष पांच प्रतियोगियों को खोजना होगा।
- आपको अपने प्रतियोगी का अनुसरण करते रहना होगा और उसके बहुत कम प्रतिस्पर्धा वाले कीवर्ड को लक्षित करना होगा।
- इसके बाद आप्को उन सभी से बेहतर लिखना होगा और इमेजेज को ऐड करना होगा
- साथ ही में backlinks or internal linking को भी ऐड करना होगा .
- ये सब चीज़े seo का पार्ट होती है . SEO एक ऐसी चीज़ है जो की किसी भी ब्लॉग को फेमस कर सकती है .
- SEO के लिए आप Rankmath Seo को Choose कर सकते है .
ब्लॉगिंग करने के लिए क्या होना जरुरी है ?
जो भी ब्लॉगिंग शुरू करना चाहता है उसके लिए यह चीज़ बहुत ही जरुरी है की वो ये जान ले की ब्लॉगिंग करने के लिए क्या क्या चीज़े होना जरुरी है क्योकि आप ब्लॉगिंग तब ही सही से कर पाएंगे जब आपको ये पता होगा की ये किस प्रकार होगी और इसमें किन जरुरी चीजों की जरुररत होगी , तो ये सब निचे बताई जा रही है :
- सबसे पहले अपना topic चुने
- एक अच्छी होस्टिंग का चयन करें
- डोमेन और होस्टिंग खरीदें
- अच्छी थीम को चुने
- seo टूल खरीदें
- सामान्य चीजें ( मोबाइल , इन्टरनेट, कंप्यूटर ) होना जरुरी है .
ब्लॉगिंग में कितना पैसा बन सकता है
ये प्रशन काफी कठिन है क्योकि ब्लॉगिंग से पैसा कमाना तो असं है लेकिन कितना ? इसका कोई लिमिट नहीं है . ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए रत दिन कम करना पड़ता है और ज्यादा से ज्यादा कंटेंट वेबसाइट पर डालना पड़ता अहि जिससे की ज्यादा लोग आपकी साईट पर आयें . अगर आपको एक आईडिया दें तो इससे आप इतना पैसा बना सकते ही की आप सरकारी जॉब को पीछे छोड़ सकते है . और डरने की बात नहीं ,ब्लॉगिंग से पैसा कमाके आप अपने बाबु शोना को अपने सपनो की जगह घुमाने ले जा सकते है .
ब्लॉगिंग से आप एक ही रात में लाखों रूपये कमा सकते है और इसका उदाहरण मैं खुद हूँ , आपको जानकर अच्छा लगेगा की मैंने भी एक रात में इतना पैसा कमाया है की जितना सरकारी नौकरी वाले पुरे महीने में घिस कर कमाते है . ब्लॉगिंग से आप इतना पैसा बना सकते है जितना आप सोच भी नहीं सकते है .
इस प्रशन पर में आपको एक बात जरुर कहूँगा की ब्लॉगिंग एक समुंदर है और इसमें जिसको तैरना आता है वो इतना कमा लेगा की अच्छे अच्छों को डूबा सकता है .
ब्लॉगिंग से कब तक पैसा मिलने लगता है ?
वैसे तो ब्लॉगिंग से एक दम से पैसा नहीं कमाया जा सकता है ,आपको इसमें थोडा सा टाइम देना होगा और मेहनत भी करनी होगी . पर अगर ब्लॉगिंग से कब तक पैसा मिलने लगता हैइसका जवाब टाइम में देना हो तो ये बोल सकते है की ३ महीने में आप अर्निंग करना स्टार्ट कर देंगे .
आपको केवल अर्निंग के पीछे नही जाना है आपको पहले ट्रैफिक लाना होगा और इसके आधार पर आप लाखों रूपये कमाना शुरू कर देंगे . अगर आप ये सोच रहें है की ओनली कुछ पोस्ट करके आप पैसा बनाने लगेंगे तो ये सही नही है . जितना ज्यादा कंटेंट होगा उतना अधिक लाभ होगा .
अपने ब्लॉग पर आप 20 पोस्ट कर देंगे तो आपको गूगल का अप्रोवल तो मिल जायेगा पर यदि आपकी साईट पर ट्रैफिक ही नहीं होगा तो इनकम कैसे होगी . तो इसलिए पहले ट्रैफिक लायें और फिर देखे पैसा ही पैसा होगा .
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आना जरुरी है . ट्रैफिक लेन के लिए आप क्या करते है ये मैं आपको बता सकता हूँ . ब्लॉगिंग से पैसा बनाना हर किसी के लिए आसान नहीं है क्योकि जिनकी वेबसाइट पर ट्रेफिक नहीं आता वो निराश होकर इसको छोड़ देते है और फिर ब्लॉगिंग को कोसते है .
उन सबके लिए एक कहावत है – नाच न जाने आंगन टेढ़ा . क्योकि ब्लॉगिंग आसान है बस सही से की जाये तो . ब्लॉगिंग से आप अपने सपने पुरे कर सकते है .
आप ब्लॉगिंग से काफी पैसा बना सकते है इसके लिए आपके पास जो विकल्प होंगे वो निचे बताये जा रहें है .
Advertisement करके पैसा कमायें |
Sponsored Posts |
Backlinks सेल करके पैसा कमायें |
डिजिटल मार्केटिंग |
Course sell करके |
गेस्ट पोस्ट करके |
Ads Space सेल करके |
ऑनलाइन प्रोडक्ट्स सेल करके |
एफिलिएट मार्केटिंग करके |
Sponsored Posts |
Ebook सेल करके |
#1. Google AdSense लगाकर पैसे कमाए
Google AdSense से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट, ब्लॉग या YouTube चैनल होना चाहिए जहां आप Google AdSense द्वारा पेश किए जाने वाले विज्ञापन प्रदर्शित कर सकें। Google AdSense से पैसा कमाने के लिए आपको एक वेबसाइट बना लेनी होगी और इसमें 10 पोस्ट डाल देनी होगी .
इसके बाद आप ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में ज्यादा सोचें नहीं सीधा Google AdSense के लिए अप्लाई कर दें . और 10 दिनों में आपको Google AdSense की और से रिप्लाई आ जायेगा . जिसमें अगर आपकोअप्रूवल मिल गया है तो बहुत अच्छा ,आप इसे साईट पर अप्लाई करे .
एक बार अगर आपको साईट पर Google AdSense का आप्रोवल मिल जाये तो आप अर्निंग स्टार्ट कर सकते है . Google AdSenseअकाउंट में 100 डॉलर होने के बाद आप सीधा बैंक अकाउंट में भुगतान पा सकते है .
Google AdSense पर आपको पैसा मिलने का जरिया ads है .आपकी वेबसाइट पर जितना अधिक ads दिखेगा ,आपको उतना ही अधिक पैसा मिलेगा . जब कोई यूजर आपके वेबसाइट पर आएगा और ads देखगा या फिर ads पर क्लिक करेगा तो आपको पैसा मिलेगा .
Google AdSense अकाउंट से पैसा हर महीने की 22 तारीख को निकलता है और फिर 26 तारिक तक सबके जोड़े हुए बैंक खातों में आ जाता है . Google AdSense से पैसा कमाना बहुत ही आसान काम है बस इसके लिए आप कड़ी मेहनत करे और लगातार काम करते जाये .
उदाहरण के लिए आप ये जान सकते है की मेरी इस वेबसाइट पर रोजाना के 1000 से 1500 पेज व्यू आते है जिससे की मैं रोजाना का 5 से 10 डॉलर कमा लेता हूँ .
#2. Ezoic से पैसे कमाए
Ezoic एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो वेबसाइट के मालिकों को उनके विज्ञापनदिखाकर पैसा बनाने में मदद करता है। यदि आप Ezoic का उपयोग करके अपने ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको एक वेबसाइट की आवश्यकता होगी जो उनके पात्रता मानदंडों को पूरा करे और उनके programe के लिए साइन अप करें। Ezoic भी गूगल की तरह ही काम करता है .
जैसे Google AdSense में आपको ads लगाने को मिलते है ठीक उसी प्रकार ezoic में भी आपको ads मिल जायेंगे . और एक बात और ये है की ezoic का उपयोग आप google adsense के साथ में भी कर सकते है . मतलब की दोनों को साथ में पैसा वेबसाइट पे लगा सकते है .
Ezoic का use आप Google Adsense से ज्यादा पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं, यह एक ऐसा Ads नेटवर्क है जिसे Google Adsense के साथ use किया जा सकता है जिसमें आपको Google Adsense से ज्यादा पैसे मिलते हैं। और वेबसाइट को कोई नुकसान भी नहीं होगा .
अप सब को बता दें की ezoic का अप्रोवल पहले तो बहुत hardly मिलता था क्योकि इसके लिए ट्रैफिक और पेज views को माँगा जाता था ,किन्तु अब ezoic ने अपनी policy में थोडा सा बदलाव किया है जिससे की ezoic का अप्रोवल मिलना ओर भी आसान हो गया है .
अगर आपके पास google adsense का approval है तो ezoic का approval आसानी से मिल जाता है क्योकि ये दोनों ही एक दुसरे से मिले हुए है . तो सबसे पहले google adsense का आप्रोवल लें और फिर ezoic का .
#3. Media.net से पैसे कमाए
Media.net भी एक अच्छा विज्ञापन नेटवर्क है, क्योकि इसमें भी बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है और media.net का इस्तेमाल करके आप अपने अच्छे ब्लॉग पर पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं, लेकिन Media.net का Approval पाना Google Adsense से थोड़ा मुश्किल काम है।
क्योंकि यह विज्ञापन नेटवर्क केवल अंग्रेजी ब्लॉग को ही स्वीकृति देता है मतलब की अगर आपका ब्लॉग हिंदी या किसी अन्य भाषा में है तो आपको media.net का approval नहीं मिल पायेगा .
अगर हम ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो हमारे पास ads का विकल्प होना बहुत जरूरी है। अगर किसी कारण से google Adsense Disable भी हो जाता है तो ऐसी स्थिति में हम अन्य किसी ads नेटवर्क का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को फिर से Monetize कर सकते हैं। तो उसके लिए media.net एक बेहतर विकल्प है .
media.net से भी पैसा कमाने के लिए आपके पास इसका अप्रोवल होना जरुरी है जो की आपको केवल इंग्लिश ब्लॉग पर ही मिल पयेहा ,तो आपको अंग्रीजी में लिखना होगा इसके लिए . तभी आप media.net का approval पा सकते है .
#4. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग एक लोकप्रिय ऑनलाइन मार्केटिंग रणनीति है जिसमें किसी अन्य कंपनी की ओर से उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देना और आपके Affiliate link के माध्यम से की गई किसी भी बिक्री पर कमीशन अर्जित करना शामिल है। मतलब की अगर कोई आपकी लिंक से कोई सामान खरीदेगा तो आपको पैसा मिलेगा .
Affiliate Marketing एक प्रदर्शन-आधारित मार्केटिंग रणनीति है जिसमें एक Affiliate किसी कंपनी के उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए कमीशन कमाता है। Affiliate marketing के द्वारा आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है बस इसके लिए आपके पास लोगों की भीड़ होनी चाहिए जो की आपको फॉलो करे .
Affiliate लिंक का उपयोग करके उत्पादों या सेवाओं को किसी दुसरे person को share कर सकते है और इससे यदि वो उस सामान को buy करता है तो आपको commision मिलता है.
जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाये तो आप Affiliate Marketing करना शुरू कर दें . जहाँ आपका मन हो वहां किसी वास्तु का एफिलिएट लिंक लगाये , जब कोई ग्राहक उस लिंक के माध्यम से खरीदारी करता है, तो Affiliate कमीशन मिलेगा।
Bonus Points :
#5. Sponsored Post के द्वारा पैसा कमाए
- Affiliate Marketing को किसी भी ads नेटवर्क के साथ use में लिया जा सकता है .
- Affiliate Marketing से कितना पैसा कमाया जा सकता है इसकी कोई सीमा नहीं है .
- amazon, flipkart, myntra, Meesho जैसे बड़ी बड़ी कंपनियों के उत्पाद से कमीशन बना सकते हो .
- Affiliate Marketing से आप किसी बड़े ब्रांड के साथ जुड़ सकते हो .
- एक बार Affiliate Marketing link बना कर लगा दो और फिर छोड़ दो ,अब पैसा ही आएगा .
Sponsored Post के द्वारा पैसा कमाने के लिए आपके वेबसाइट का थोडा पुराना होना और फेमस होना जरुरी है तभी तो लोग आपके ब्लॉग पर ट्रस्ट करेंगे . यानि की अगर आप लम्बे समय से blogging में है और आपकी साईट पर अच्छा ट्रैफिक आ रहा है तो आप Sponsored Post के लिए 50 से 100 डॉलर भी चार्ज कर सकते है .
इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको एक ब्रांड बनना पड़ेगा यानि की आपकी ट्रैफिक ही आपका सब कुछ है . जैसे की कोई न्य ब्लॉगर आया और उसको बेक लिंक चाहिए, तो वो आपसे कांटेक्ट करेगा और फिर आप उससे चार्ज कर सकते है .
Sponsored Post एक अच्छा और पुराना तरीका है जिससे की ब्लॉग से पैसा कमाया जाता है कोई अपने ब्लॉग के लिए एक बैकलिंक चाहता है, या कोई कंपनी अपने उत्पाद को प्रमोट करना चाहती है, , या किसी ऐप को को प्रमोट चाहती है, तो ऐसे लोग आपसे संपर्क करते हैं और अपने पोस्ट को अपने ब्लॉग पर प्रकाशित करते हैं। और इसके लिए आपको पैसा मिलता है.
#6. Course बेचकर पैसा कमाए
अपने भी कई बार देखा होगा की बहुत सी वेबसाइट ऑनलाइन ही अपना कोई कोर्स sell करती है जैसे की : study material , पेपर सेट, SEO , blogging , YOUTUBE से सम्बन्धित . तो इन सभी को सेल करके वो वेबसाइट या ब्रांड बहुत पैसा कमा लेता है .
आज के टाइम में बहुत से ऐसे वेबसाइट है जो केवल कोर्स बेचकर लाखों रूपये कमा रहें है . अगर आप भी इस प्रकार पैसा बनाना चाहते है तो किसी भी प्रकार का एक कोर्स बनाये और उसको अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दें ,जिसको जरुरत होगी वो इसको खरीदेगा और आपको पैसा मिल जायेगा .
कोर्स को Sell करके कितना पैसा बन जायेगा अगर आप ये सोच रहें है तो ये सही है ,क्योकि Course बेचकर पैसे कमाने की कोई लीमीट नहीं है आपको बता दें की adda27 एक वेबसाइट है जो की केवल एजुकेशन सेव सम्बन्धित कोर्स sell करती है और करोड़ों रूपये कमाती है .
यहाँ पर आप किसी भी प्रकार का कोर्स बना सकते है जैसे की : blogging कैसे करे , वेबसाइट कैसे बनाई जाती है , seo कैसे किया जाता है , backlinks कैसे बनाई जाती है, टूल वेबसाइट कैसे बनाई जा सकती है ,ऑनलाइन पैसा कामने के तरीके इत्यादि . इनमे से किसी भी टॉपिक पर कोर्स sell किये जा सकते है .
#7. Backlinks देकर पैसे कमाए
जी हाँ , दोस्तों आप Backlinks बनाकर भी पैसा कमा सकते है . जैसा की आपने देखा ही होगा की जिस वेबसाइट या ब्लॉग का ट्रैफिक ज्यादा होता है उसका DA और PA HIGH होता है क्योकि ट्रैफिक ही मुख्य होता है और अगर आपके पास ट्रैफिक है तो लोग अपने आप ही आपके पास Backlinks लेने के लिए आयेगे ताकि उनको भी थोडा सा ट्रैफिक मिल जाये .
इस प्रकार आप अपनी वेबसाइट के द्वारा किसी अन्य वेबसाइट को लिंक देते है तो वो आपको पैसे देगा क्योकि आपके पास ट्रैफिक है और आपकी Backlinks से सामने वाले को भी फायदा ही होगा .
अगर किसी व्यक्ति को अपनी वेबसाइट को गूगल में पहले स्थान पर रैंक करवाना है तो उसको Backlinksबनाना ही होगा ,और इसके लिए उससे अच्छे DA और PA की जरुरत होगी तो वो इसके लिए भुगतान भी करेगा . इसी प्रकार आपको Backlinksसे भी पैसा बन जाता है .
#8. Digital Product बेचकर पैसे कमाए
Digital Product बेच कर भी आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते है वो भी एक ब्लॉग से . ये सुनकर जितना आसान लग रहा है उतना ही सरल भी है क्योकि इससे आप आसानी से उन सभी प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते हो जिन पर आपको कमीशन मिलता है .
Digital Product में आप कोई भी उपयोगी गैजेट, कोई सॉफ्टवेयर, कोई प्लगइन, होस्कोटिंग, डोमेन ,ई थीम और इसी तरह के कई अन्य Digital Product बेच सकते हैं, जिनसे की आपको कुछ कमीशन मिलें . अपनी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक का उपयोग करके आप उन्हें यह सब सेल कर सकते हैं।
आपने देखा होगा की आजकल Digital Product की कितनी डिमांड है क्योकि हर एक चीज़ के लिए कोई न कोई टूल या साईट है जिससे की काम आसान हो गया है और लोग इन टूल्स को ऑनलाइन buy करते है तो आप क्यों न इन्हें ऑनलाइन ही सेल करो .
#9. Services देकर पैसे कमाए
आप ऑनलाइन Services देकर भी ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हो और वो भी अपने ही ब्लॉग या वेबसाइट के जरिये . Services में आप कई प्रकार की Services को ऑनलाइन ही किसी दुसरे व्यक्ति को दे सकते है और आसानी से पैसा भी बना सकते है . ऑनलाइन Services में आप कंटेंट राइटिंग, seo , कंप्यूटर स्क्रिप्ट और फैशन डिजाईन इत्यादी की सर्विस ऑनलाइन ही दे सकते है .
Blogging Se Paise Kaise Kamaye इस कड़ी में ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योकि इसमें आपको ऐसे ग्राहक ऑनलाइन ही मिल जायेंगे जो की आपको आपकी वेबसाइट और ब्लॉग के जरिये आर्डर देंगे और आपकी सर्विस लेकर आपको पैसा देंगे .
#10. Blog बेचकर पैसा कमाए
अगर आपको blogs बनाना और कुछ कीवर्ड पर रैंक करना आसान काम लगता है तो आप सिर्फ ब्लॉग बना कर बेचने का काम भी कर सकते है जिससे की आपको पैसा बनेगा . Blog बेचकर पैसा कमाने के लिए आपको केवल ब्लॉग को बनाना है और इस पर गूगल एड्स का approval लेकर सेल कर देना है .
इस प्रकार आप Blog बेचकर पैसा कमा सकते है क्योकि ये काम आसान ही है और इसमें टाइम भी कम लगेगा और पैसा भी ज्यादा मिलेगा . अब आपके मन में ये सवाल होगा की ये ब्लॉग बना कर सेल कहाँ करना है तो इसके लिए बहूत से ऑनलाइन माध्यम है जहाँ से लोग ब्लॉग को बेचते और खरीदते है . जैसे FLIPPA
ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?
ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है ये प्रश्न तो सबके मन में होता है क्योकि हर कोई ब्लॉगिंग से बहुत ज्यादा पैसा बना कर लाइफ सेट करना चाहता किन्तु आपको बता दें की इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और फिर पैसा ही पैसा ही होगा .
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाया जाता है ?
ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक लाना होगा और इसके बाद आप औपर बताये गये तरीको से पैसा कम सकते है .
2 thoughts on “ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023 में – 25+ Best तरीके”